रायपुर(Raipur)केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (NMMSE) के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से हर महीने 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत चयन परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आवेदन और पात्रता
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 9 जनवरी
परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य संचालित सरकारी, सरकारी अनुदान प्राप्त, या स्थानीय निकाय के स्कूलों के कक्षा 8वीं के वे विद्यार्थी पात्र हैं, जिन्होंने कक्षा 7वीं में न्यूनतम 55% (एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए 50%) अंक प्राप्त किए हों।
विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
केंद्रीय, नवोदय, निजी, और आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
परीक्षा संचालन
इस बार परीक्षा के आयोजन और आवेदन प्रक्रिया की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) को सौंपी गई है। पूर्व में यह कार्य राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा किया जाता था।
चयनित विद्यार्थियों को लाभ
परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर माह 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
संवाददाता – बीना बाघ