रायपुर(Raipur)उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया नई SOR का विमोचन, 1 जनवरी से लागू होगी नई दरें रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सड़क और पुल निर्माण के लिए संशोधित दर अनुसूची (SOR) का विमोचन किया, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई दरें निर्माण कार्यों में होने वाले व्यय का समग्र मूल्यांकन कर तैयार की गई हैं। पिछली SOR 2014 में तैयार की गई थी, लेकिन 10 वर्षों में निर्माण सामग्री के दाम और नई तकनीकों के आने से इसे संशोधित करना आवश्यक हो गया था।
नई SOR की खास बातें: नई दरों के आधार पर ही टेंडर और एग्रीमेंट किए जाएंगे।
ठेकेदारों को GST अलग से देने की जरूरत नहीं होगी, जिससे वे अपने कार्य पर अधिक फोकस कर सकेंगे।
क्रैश बैंबू जैसे नए और पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों को SOR में जोड़ा गया है।
सड़कों के रखरखाव के लिए OPRMC पायलट प्रोजेक्ट लागू होगा, जिससे गड्ढों की तत्काल मरम्मत संभव होगी।
24 घंटे सड़कों की निगरानी कर बेहतर सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी।
PWD मंत्री ने कहा कि ये बदलाव निर्माण कार्यों में दक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।
संवाददाता – बीना बाघ