भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर विवाद के बीच बड़ी बैठक, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन हुए शामिल

रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ में भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर उठे विवादों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने भाग लिया। इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 400 से ज्यादा मंडलों में अध्यक्षों का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। केवल कुछ शिकायतें सामने आई हैं। जिला अध्यक्षों के चयन के लिए तीन नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है।

महिलाओं को भाजपा संगठन में मिलेगी अहम भूमिका

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला अध्यक्षों के चुनाव में महिलाओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी जाएगी।

जनसंपर्क के लिए क्षेत्र में उतरेंगे डिप्टी सीएम

अरुण साव ने कहा कि वे नियमित रूप से जनसंपर्क कर रहे हैं ताकि विकास कार्यों की प्रगति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि सरकार आदिवासी समुदाय के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण पर बोले उप मुख्यमंत्री

शारदा चौक के सड़क चौड़ीकरण पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में रायपुर में विकास से जुड़े सभी काम प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएंगे।

जल जीवन मिशन पर अरुण साव का बयान

डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन और शहरी क्षेत्रों में अमृत मिशन के तहत हर घर तक नल से पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप सभी तक जल पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *