रायपुर(Raipur)छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन, गुरुवार को, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार अब इस मामले पर जागी है, जबकि पहले एक साल तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि इस विषय में एक आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उसमें “रोहिंग्या” शब्द का जिक्र नहीं था। विभाग ने केवल यह उत्तर दिया कि जानकारी एकत्र की जा रही है।
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के समय रोहिंग्या और घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर लोगों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास करती है। अब सत्ता में आने के बाद सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इन मुद्दों को हवा देती है। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। यह सुरक्षा का विषय है, और सरकार संदेहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रिवेंटिव एक्शन के तहत कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गृह मंत्री ने कहा कि बस्तर, कोंडागांव, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार और कवर्धा जैसे जिलों में कार्रवाई की गई है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जहां भी रहें, अपनी जानकारी पुलिस के ऐप या संबंधित अधिकारियों को दें। उन्होंने इसे एक गंभीर विषय बताते हुए कहा कि इसके प्रति सभी को सचेत रहना चाहिए।
संवाददाता – बीना बाघ