रायपुर(Raipur)मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के विकास में एक ऐतिहासिक कदम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है और इसका प्रारंभिक किराया केवल 999 रुपये रखा गया है, जिससे आम जनता भी हवाई यात्रा का लाभ उठा सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे परिवर्तनों का जिक्र करते हुए कहा कि “हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में यात्रा करेगा” का सपना अब साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में एयर कनेक्टिविटी से न केवल लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। अंबिकापुर के माँ महामाया एयरपोर्ट को 80 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है और इसे थ्री सी वीएफआर श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त हुआ है। यह एयरपोर्ट 72-सीटर एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।
उन्होंने यह भी बताया कि अंबिकापुर को वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने की योजना पर काम जारी है। छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और इको-टूरिज्म की विशाल संभावनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व, रामगढ़ की पहाड़ियां और चित्रकोट जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच अब आसान होगी। एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से निवेश का माहौल भी बेहतर होगा और नई उद्योग नीति के तहत होम स्टे और रिसॉर्ट्स जैसे प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ को विमानन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। फ्लाई बिग चार्टर कंपनी 19-सीटर ट्विन ऑटर विमानों से यह सेवा प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान विमान टेकऑफ को वाटर सैल्यूट दिया गया। पहले यात्री के रूप में सांसद चिंतामणि महाराज सपत्नीक इस सेवा का हिस्सा बने। मुख्यमंत्री ने उन्हें बोर्डिंग पास देकर कहा, “आज आपने इतिहास रच दिया। आप इस रूट के पहले यात्री हैं। शुभकामनाएं!” इस मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजु, विमानन विभाग के संचालक संजीव झा और फ्लाई बिग कंपनी के सीएमडी संजय मांडविया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
संवाददाता – बीना बाघ