रायपुर(Raipur) नगर निगम की एमआईसी बैठक में भाठागांव का नाम बदलकर “अरिहंत नगर” रखने के प्रस्ताव के खिलाफ भाठागांव के नागरिकों ने भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाकर विरोध जताया।
भाठागांव के नागरिकों का विरोध
नागरिकों का कहना है कि 100 वर्षों से इस क्षेत्र को भाठागांव के नाम से जाना जाता है। बिना ग्रामीणों की सहमति के नाम बदलने का प्रस्ताव जनता की भावनाओं का अनादर है।
पार्षद का विरोध जताना
स्थानीय पार्षद सतनाम पनाग ने स्पष्ट किया कि महापौर परिषद ने तीन दिन पहले ही नाम बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विधायक द्वारा राज्य शासन से यह बदलाव करवाया गया, तो इसका पुरजोर विरोध होगा।
समाज सेवकों और नागरिकों का गुस्सा
समाजसेवी ब्रह्मा सोनकर ने कहा कि बिना जनता से राय लिए इस तरह का प्रस्ताव अनुचित है और भाठागांव के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने मांग की कि विधायक को भाठागांव की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान भाठागांव के नागरिक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, जिनमें जय सोनकर, राजा यादव, मुन्ना सोनकर, रमेश सोनकर, जीतू ब्रिजवानी, मनोज सोनकर, ललित साहू, और अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।
संवाददाता – बीना बाघ