रायपुर में पहली बार होगा पीआरएसआई का राष्ट्रीय सम्मेलन

रायपुर(Raipur) पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन का आयोजन रायपुर में 20 से 22 दिसंबर तक होगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क क्षेत्र का यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली ने होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

सम्मेलन का विषय और प्रमुख सत्र

इस बार सम्मेलन का मुख्य विषय “राष्ट्रीय मूल्य: अंतर्राष्ट्रीय दक्षताएँ – जनसंपर्क की भूमिका” रखा गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल विकास, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, भारतीय संस्कृति, पीआर नैतिकता, और मीडिया संचार रणनीतियों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में 25 से अधिक तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेषज्ञ अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।

अतिथियों की खास उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तकनीकी सत्रों का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अजय चंद्राकर करेंगे। समापन समारोह में राज्यपाल रमेन डेका और उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि होंगे।

पुरस्कार और सम्मान समारोह

सम्मेलन के दौरान जनसंपर्क क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ पब्लिक रिलेशन्स प्राइड अवार्ड

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी, प्रो. डॉ. आलोक कुमार चक्रवाल, पद्मश्री डॉ. भारती बंधु, फिल्म निर्देशक अनुराग बसु, और एंकर डॉ. कीर्ति सिसोदिया को दिया जाएगा। इसके अलावा, भारतीय जनसंचार संस्थान की प्रोफेसर डॉ. अनुभूति यादव को “बेस्ट टीचर अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। देशभर के 150 पीआर पेशेवरों को लीडरशिप अवार्ड और जनसंपर्क ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

राष्ट्रीय जनसंपर्क महाकुंभ में 200 से अधिक प्रतिभागी

देशभर से 200 से अधिक जनसंपर्क और मीडिया प्रोफेशनल्स, उद्योग जगत के विशेषज्ञ, और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। 1958 में स्थापित पीआरएसआई, जनसंपर्क क्षेत्र में नैतिकता और व्यावसायिकता को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख संगठन है। रायपुर के होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित यह सम्मेलन जनसंपर्क के क्षेत्र में ज्ञान साझा करने और नेटवर्किंग का एक ऐतिहासिक मंच बनेगा।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *