रायपुर(Raipur) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आधार पर की है। डॉ. शाहिद अली जनसंचार विभाग के अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2024 में दायर याचिका (क्रमांक एसएलपी 10563) के खारिज होने के बाद यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर 2024 को डॉ. शाहिद अली पर लगा स्थगन आदेश हटा दिया था, जिसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय ने उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया।
संवाददाता – बीना बाघ