नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच में जुटी हुई है। यह धमकी रूसी भाषा में भेजे गए एक ईमेल के जरिए दी गई, जिसमें रिजर्व बैंक को उड़ाने की बात कही गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मेल भेजने वाले का उद्देश्य केवल डर फैलाना था या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह ईमेल वीपीएन के माध्यम से तो नहीं भेजा गया। ईमेल का आईपी एड्रेस ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है, और साइबर क्राइम ब्रांच के विशेषज्ञ भी इस जांच में शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर में आरबीआई के ग्राहक सेवा विभाग को भी धमकी भरा फोन कॉल मिला था, जिसमें कॉलर ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।
दिल्ली के 16 स्कूलों को भी मिली धमकी
इस बीच, दिल्ली के 16 स्कूलों को भी बम धमाके की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से यह धमकी 13 दिसंबर को दी गई थी। इसके बाद स्कूल परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को बच्चों को स्कूल न भेजने की सलाह दी। जांच एजेंसियां फिलहाल इस घटना के पीछे के उद्देश्य का पता लगाने में जुटी हुई हैं।
संवाददाता – बीना बाघ