नई दिल्ली: महाराष्ट्र में लंबे समय से प्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है। महायुति के भीतर चल रही खींचतान अब खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं। मंत्रिमंडल गठन को लेकर जारी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया।
मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला हुआ तय
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय हो चुका है और जल्द ही इसका खुलासा होगा। उन्होंने कहा, “आपने मेरे और पवार के दिल्ली आने को लेकर कई खबरें चलाईं, जिसमें इसे मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा गया। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैं पार्टी से संबंधित बैठकों के लिए आया हूं, और पवार अपनी जिम्मेदारियों के तहत आए हैं। इन अटकलों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।”
फडणवीस ने यह भी कहा कि भाजपा के कोटे से मंत्रियों के नाम तय करने पर उनकी पार्टी विचार कर रही है। वहीं, एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम फाइनल करेंगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला पहले ही तय हो चुका है और जल्द ही इसकी जानकारी जनता के सामने आएगी।
संवाददाता – बीना बाघ