रायपुर(Raipur) में ओयो द्वारा 500 करोड़ के निवेश की घोषणा की गई, जिससे 15,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी वर्तमान में 22,000 होटल संचालित कर रही है और छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप के जरिए युवाओं को उद्यमिता के नए अवसर मिलेंगे।
इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन और को-वर्किंग स्पेस की शुरुआत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में नवनिर्मित इनोवेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जयस्तंभ चौक के मल्टीलेवल पार्किंग में बने “आरंभ” को-वर्किंग स्पेस का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने रायपुर जिले में 1,000 सीटर को-वर्किंग स्पेस और हर नगर निगम जोन में बॉक्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की।
महिला स्टार्टअप्स को मिलेगा प्रोत्साहन
कार्यक्रम में महिला नेतृत्व वाले 50 से अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की योजना भी सामने रखी गई। नवगुरुकुल संस्था के युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिए गए और शी-हब से जुड़ी महिलाओं व स्टार्टअप उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
युवाओं के लिए सपोर्ट सिस्टम तैयार
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए सपोर्ट सिस्टम तैयार कर रही है। को-वर्किंग और इनोवेशन सेंटर के जरिए उद्यमियों को एक ऐसा माहौल मिलेगा, जहां वे अपने विचारों को साझा कर नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं।
प्रस्तावित सुविधाएं
जयस्तंभ चौक की मल्टीलेवल पार्किंग में 48 लाख रुपये की लागत से “आरंभ” को-वर्किंग सेंटर तैयार।
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में 1 करोड़ रुपये की लागत से इनोवेशन सेंटर का निर्माण। इन केंद्रों में प्राइवेट केबिन, कंप्यूटर, फर्नीचर और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पर्यटन को उद्योग का दर्जा
रितेश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे राज्य में उद्यमिता को नई दिशा मिलेगी।
संवाददाता – बीना बाघ