मरवाही वन मंडल में बाघिन की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत

मरवाही वन मंडल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पिछले दो दिनों से बाघिन की दहाड़ गूंज रही है। परासी गांव में बाघिन को किसान के खेतों में देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग लगातार उसकी निगरानी कर रहा है। आज ड्रोन की मदद से बाघिन की तस्वीरें ली गईं, जिसमें वह जंगल में आराम करती नजर आ रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बाघिन की मौजूदगी से दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएफओ सहित वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग के साथ-साथ अचानकमार टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स और वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ भी मौके पर मौजूद हैं।

माना जा रहा है कि यह बाघिन अनूपपुर वन मंडल के अमरकंटक जंगल से भटककर नए क्षेत्र की तलाश में आई है। बीती रात बाघिन ने उषाड गांव में एक बछड़े पर हमला किया, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह शिकार छोड़कर चली गई। वन विभाग का अमला पूरी सतर्कता से बाघिन की निगरानी कर रहा है ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *