धमतरी: शहर के सिटी कोतवाली थाना के पास स्थित मुख्य डाकघर में शुक्रवार रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने डाकघर के पीछे टॉयलेट की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6 लाख 68 हजार 103 रुपए चोरी कर लिए।
चोरी की घटना कैसे हुई?
चोरों ने पहले डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरों को ढक दिया और उसका डीवीआर भी साथ ले गए। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय डाकघर के अंदर चौकीदार मौजूद था, लेकिन वह गहरी नींद में था। इस दौरान चोरों ने आराम से अपनी योजना को अंजाम दिया।
चोरी का खुलासा
शनिवार सुबह जब डाकघर खोला गया, तब चोरी का पता चला। इसके बाद डाकघर के अधिकारियों ने कोतवाली थाने में सूचना दी।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि चोरी को अंजाम देने में किसी पेशेवर गैंग का हाथ हो सकता है। मामले की जांच के चलते डाकघर का कामकाज फिलहाल रोक दिया गया है।
संवाददाता – बीना बाघ