रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के एम्स ऑडिटोरियम में 100 दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान’ का शुभारंभ रिमोट का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर ‘निक्षय पोषण योजना’ के तहत हितग्राहियों को हर महीने ₹1,000 की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करने की शुरुआत भी की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ‘निक्षय निरामय’ की शपथ ली।
टीबी, कुष्ठ और मलेरिया के खिलाफ मुहिम
अभियान के तहत 100 दिनों तक राज्य में टीबी, कुष्ठ और मलेरिया के मरीजों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा, राज्य और राष्ट्र के विकास के अहम स्तंभ हैं।
स्वास्थ्य विभाग की सराहना
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की सेवा को सराहते हुए कहा कि उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में भी सेवाएं प्रदान की हैं। उनके समर्पण से राज्य को बीमारियों से मुक्ति दिलाने में मदद मिलेगी।
हितग्राहियों को सहायता सामग्री वितरित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को पोषण आहार, हियरिंग एड, वॉकर और वॉकिंग स्टिक प्रदान की। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मितानिन बहनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव प्रियंका शुक्ला और एनएचएम एमडी विजय दयाराम के. समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संवाददाता – बीना बाघ