रायपुर(Raipur) कैबिनेट के निर्णय के बाद राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2010-11 में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता था, जिसमें फेल करने का प्रावधान नहीं था।
हालांकि, बोर्ड परीक्षा बंद होने के बाद विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी महसूस की गई। इसे ध्यान में रखते हुए अब प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5वीं और 8वीं की नियमित केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
संवाददाता – बीना बाघ