बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही अवैध धान तस्करी के मामलों में तेजी देखी जा रही है। तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार को की गई कार्रवाई में अवैध परिवहन, भंडारण और विक्रय के मामलों में कुल 118 क्विंटल धान जब्त किया गया है।
ओडिशा से आ रही गाड़ी में 84 क्विंटल धान जब्त
एसडीएम भरत कौशिक ने बताया कि सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान बस्तर लाने पर रोक लगाने के लिए चेक पोस्ट और उड़नदस्ता टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। इसी दौरान, मंगलवार को ओडिशा से बस्तर आ रही एक गाड़ी को बॉर्डर पर मार्केल में रोका गया। जांच में गाड़ी में 210 पैकेट धान, कुल 84 क्विंटल पाया गया, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया।
भंडारण और मंडी शुल्क उल्लंघन पर भी सख्ती
तहसीलदार ने समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए भंडारित 26 क्विंटल धान जब्त किया। वहीं, देवड़ा इलाके में बिना मंडी शुल्क जमा किए रखे गए 8 क्विंटल धान पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
प्रशासन अलर्ट मोड में
प्रशासन का कहना है कि हर साल धान खरीदी के दौरान तस्कर और बिचौलिये पड़ोसी राज्यों से धान लाकर समर्थन मूल्य पर बेचने की कोशिश करते हैं। इसे रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें सक्रिय हैं।
संवाददाता – बीना बाघ