रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के तीन प्रमुख एयरपोर्ट—अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर—के उन्नयन के लिए 23.64 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इन राशि का उपयोग एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इन प्रयासों से विमानन सेवाओं में सुधार होगा और राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बिलासपुर एयरपोर्ट:
एप्रन विस्तार और नाइट लैंडिंग सुविधाएं बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग कार्यों के लिए 2.96 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। एप्रन विस्तार से विमानों की पार्किंग और संचालन में सुधार होगा, जबकि उन्नत लाइटिंग से रात में सुरक्षित विमान संचालन सुनिश्चित होगा।
जगदलपुर एयरपोर्ट:
20.40 करोड़ की स्वीकृति जगदलपुर एयरपोर्ट के एयरस्ट्रिप सुधार और सुरक्षा सुविधाओं के लिए 20.40 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें आइसोलेशन वे और सड़क चौड़ीकरण जैसे कार्य शामिल हैं, जो आपातकालीन स्थिति में उपयोगी होंगे।
अंबिकापुर एयरपोर्ट:
बुनियादी ढांचे के लिए 27.92 लाख अंबिकापुर एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और संचालन क्षमता सुधार के लिए 27.92 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों से क्षेत्रीय विमानन सेवाओं को मजबूती मिलेगी। इस पहल से राज्य के एयरपोर्टों का समग्र विकास होगा, जिससे नागरिक उड्डयन और पर्यटन दोनों को नई ऊंचाई मिलेगी।
संवाददाता – बीना बाघ