रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभागीय बैठक ले रहे हैं। यह इस हफ्ते की दूसरी कैबिनेट बैठक होगी, जो मंत्रालय में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इससे पहले 26 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। आज की बैठक में नक्सलवाद पुनर्वास नीति के संशोधन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने बस्तर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित परिवारों और सरेंडर कर चुके नक्सलियों के लिए बड़ी योजना का ऐलान किया है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 15 हजार घरों की मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य सरकार आज की बैठक में रणनीति तय कर सकती है।
संवाददाता – बीना बाघ