शासकीय भूमि के रामा बिल्डर को आवंटन के खिलाफ युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

रायपुर(Raipur) ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अमलीडीह स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 की 9 एकड़ शासकीय भूमि, जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन ने महाविद्यालय के लिए आरक्षित किया था, वर्तमान शासन द्वारा रामा बिल्डर को आवंटित कर दी गई है। इस निर्णय के खिलाफ रायपुर ग्रामीण क्षेत्र की जनता और विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है।

आवंटन के विरोध में रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में जोन क्रमांक 10 कार्यालय के सामने अमलीडीह पानी टंकी के समीप शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन, रैली, और पुतला दहन का आयोजन किया।

इस मौके पर पंकज शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए आरक्षित भूमि के बिल्डर को आवंटन से विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट आ गया है। वर्तमान में यह महाविद्यालय शासकीय शाला में संचालित हो रहा है, जहां पहले ही छात्रों की संख्या बढ़ रही है और कक्षाओं की कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आवंटन में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है।

शर्मा ने आगे कहा कि आचार संहिता के दौरान भूमि आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था, जिसे निरस्त किया जाना चाहिए था, लेकिन 28 जून 2024 को सरकार ने इसे बिल्डर को आवंटित कर दिया। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता के साथ छल करने और रायपुर ग्रामीण की जनता के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

इस विरोध प्रदर्शन में बीरगांव नगर निगम महापौर नंदलाल देवांगन, कई पार्षद और अन्य प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस आवंटन को रद्द नहीं किया गया और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे क्रमबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *