राजेश मूणत: रायपुर पश्चिम में बुनियादी सुविधाओं का बड़ा अभियान जारी

रायपुर(Raipur) पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक और तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने पिछले पांच महीनों में हर वार्ड में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शुभारंभ किया है। खमतराई के वीर शिवाजी वार्ड में 64 लाख रुपये की लागत से सड़क, नाली और सामुदायिक भवन के विस्तार जैसे कार्य शुरू करवाए गए।

प्रमुख कार्य और उपलब्धियां:

1. खमतराई बाजार: बाजार के दोनों ओर चौड़ी नालियों के लिए 24 लाख रुपये की परियोजना शुरू।

2. सामुदायिक भवन: खमतराई सामुदायिक भवन में दूसरे माले के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये मंजूर।

3. सड़क और नालियां: नीम डबरी में कंक्रीट रोड और नालियों के लिए 17 लाख रुपये तथा साहूपारा इमली पेड़ के पास सीसी रोड और नाली के लिए 10 लाख रुपये का कार्य शुरू।

4. शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं: क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार और बिजली, पानी जैसी सुविधाओं के विस्तार के लिए कई परियोजनाएं क्रियान्वित।

विकास पर जोर और जनसंपर्क:

मूणत ने कहा कि उनके नेतृत्व में हर वार्ड की जरूरतों का सर्वे किया जा रहा है और प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी सहायता से सभी परियोजनाओं को मंजूरी मिल रही है।

लोगों की हर जरूरत पूरी होगी:

राजेश मूणत ने भरोसा दिलाया कि रायपुर पश्चिम में कोई भी बुनियादी सुविधा की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों को काम की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।

नया रायपुर पश्चिम: एक कदम आगे

बेहतर सड़कें, ओवरब्रिज, खेल सुविधाएं, और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, मूणत रायपुर पश्चिम को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *