रायपुर(Raipur) केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना आज (शुक्रवार) छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि साल 2027 तक रायपुर रेलवे स्टेशन को नए मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित कर लिया जाएगा। रेलवे अधिकारी इस परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में मॉडल रेलवे स्टेशनों के विकास के तहत रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। रायपुर में अपनी चर्चा के बाद मंत्री सैलून बोगी के जरिए कोरबा के लिए रवाना हुए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे और 30 नवंबर को शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को मंत्री का दौरा प्रस्तावित था, जो रद्द कर दिया गया था। इसके पहले 26 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दौरा भी स्थगित हुआ था। अपने दौरे के दौरान वी सोमन्ना जल जीवन मिशन और ट्रायल सेक्शन समेत अन्य परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे।
संवाददाता – बीना बाघ