सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा जंगल में सड़ी-गली हालत में एक मादा हथनी का शव मिला है, जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया। पशु चिकित्सकों के अनुसार, यह करीब 40 साल की मादा हथनी थी और प्रारंभिक जांच में बीमारी से मौत की आशंका जताई गई है। शव करीब दस दिन पुराना होने का अनुमान लगाया गया है।
वन विभाग ने हथनी का पोस्टमार्टम करवाकर शव को दफना दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि हथनी की बीमारी और मौत की जानकारी समय पर विभाग को नहीं मिल सकी।
डॉक्टरों के मुताबिक, हथनी लंबे समय से बीमार थी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि वन विभाग की मॉनिटरिंग प्रणाली में कहां चूक हुई। क्या यह निचले या रेंज स्तर के कर्मचारियों की लापरवाही है? इस पर वनमंडलाधिकारी पंकज कुमार कमल ने कहा कि हथनी की निगरानी की जा रही थी, लेकिन यदि कहीं कोई चूक हुई है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
संवाददाता – बीना बाघ