प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डाही में अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

रायपुर(Raipur) प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डाही (पंजीयन क्रमांक 619) में प्राधिकृत अशासकीय अधिकारी साकेत कुमार साहू का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू (धमतरी) और विशेष अतिथि भगत यादव (बोंड़रा) थे, जबकि अध्यक्षता स्वयं साकेत कुमार साहू ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू ने साकेत कुमार साहू को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उन्होंने किसानों की सहूलियत और समिति के सुचारू संचालन के लिए समर्थन मूल्य में धान खरीदी वर्ष 2024-25 की प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संचालित करने और टोकन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन जारी कराने का आग्रह किया।

विशेष अतिथि भगत यादव ने साकेत कुमार साहू को नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और किसानों के हित में समर्पित कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने प्रबंधन समिति के साथ समन्वय बनाकर किसानों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति प्रबंधक गजाधर पटेल, लेखापाल बलराम साहू, ऑपरेटर अभिलाष कश्यप, और क्षेत्र के किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *