रायपुर(Raipur) के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया और भारतीय संविधान की महत्ता और इसके आदर्शों पर विचार व्यक्त किए।
अग्रवाल ने कहा, “आज हमारा संविधान 75 वर्ष पूरे कर रहा है। वर्ष 2015 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने की परंपरा आरंभ हुई। हमारे संविधान निर्माताओं ने देश की प्रगति और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। यदि हम सभी संविधान की मूल भावना को आत्मसात कर लें, तो भारत फिर से सोने की चिड़िया और विश्वगुरु बन सकता है।”
उन्होंने संविधान पर मंडराते खतरों की चर्चा करते हुए 1975 में लगे आपातकाल को “काला अध्याय” बताया और कहा कि उस समय संविधान की मूल भावना को तोड़ने का प्रयास हुआ था।
अग्रवाल ने संविधान दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है और राष्ट्र के विकास में सहभागी बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के प्रति समर्पण और संविधान के आदर्शों को बनाए रखने का आह्वान किया।
संवाददाता – बीना बाघ