मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी

रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों को उजागर करने के लिए यूके (लंदन) में रोड शो आयोजित किया। इस दौरान “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश” विषय पर हुए इंटरैक्टिव सत्र में उन्होंने बताया कि राज्य का लैंड बैंक देश के सबसे बड़े लैंड बैंकों में से एक है। मध्यप्रदेश की निवेश नीतियां पारदर्शी और अनुकूल हैं। खनन और कृषि में प्रदेश देश में अग्रणी है।

द्विपक्षीय संबंधों पर जोर
डॉ. यादव ने इंग्लैंड के उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए भारत और यूके के लोकतांत्रिक साझेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की स्थिति को सुधारते हुए निवेश का वातावरण तैयार किया है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों करोड़ का निवेश संभव हो सका है।

निवेशकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया
स्टील किंग लक्ष्मीनिवास मित्तल सहित अन्य प्रमुख उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों की सराहना की। एक भारतीय मूल के रियल एस्टेट उद्यमी ने राज्य में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण उद्योग में 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश की योजना व्यक्त की।

आर्थिक संभावनाओं का विस्तार
भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने कहा कि मध्यप्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल है। राज्य की केंद्रीय स्थिति उद्योगों को उत्पादों के वितरण में विशेष लाभ पहुंचाती है।

तकनीकी और औद्योगिक नीति का समर्थन
अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि राज्य सरकार आईटी और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियां लागू कर रही है। एनीमेशन, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) नीति पर काम जारी है। वर्तमान में राज्य में 1200 से अधिक आईटी स्टार्टअप्स हैं, जिनमें से दो यूनिकॉर्न बन चुके हैं।

आधारभूत संरचना और संसाधन
प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश पावर सरप्लस राज्य है, जहां 31 गीगावाट बिजली उत्पादन होता है। किफायती दरों पर बिजली और विशाल प्राकृतिक संसाधन निवेशकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।

मुख्यमंत्री का आमंत्रण
मुख्यमंत्री ने भारतीय मूल के उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे और उनका व्यवसाय भी तेजी से बढ़ेगा।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *