रायपुर(Raipur) बिलासपुर दौरे के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब एक रेप पीड़िता महिला ने मुख्यमंत्री के काफिले का रास्ता रोककर अपनी शिकायत दर्ज कराने और न्याय की गुहार लगाई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी और उसकी पत्नी ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और बच्चों के सामने अश्लील हरकतें की थीं।
पीड़िता ने बताया कि उसने कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई में देरी और रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण उसे मुख्यमंत्री के मार्ग पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा।
महिला ने प्रदर्शन के दौरान मारपीट का वीडियो भी दिखाया और 15 मिनट तक विरोध करते हुए न्याय की मांग की। मौके पर पहुंचे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पीड़िता से बात कर उसे जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद महिला शांत हुई। महिला के इस कदम से इलाके में तनाव और सनसनी का माहौल बन गया।
संवाददाता – बीना बाघ