रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे बीजेपी की नीतियों और सुशासन की जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह जनादेश मोदी जी की गारंटी और सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर है। हमने प्रदेश में लोकतंत्र के प्रति जनता के विश्वास को पुनर्स्थापित किया है।”
सीएम साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को उतने वोट भी नहीं मिले जितने वोटों के अंतर से बीजेपी जीती है। उन्होंने रायपुर दक्षिण के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि पार्टी जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी।
उन्होंने इस जीत का श्रेय भाजपा के कार्यकर्ताओं, चुनाव प्रभारी, मंत्रियों, विधायकों और लंबे समय से इस क्षेत्र की सेवा कर रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल को दिया। साथ ही, विजेता प्रत्याशी सुनील सोनी को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के भरोसे का परिणाम है।
संवाददाता – बीना बाघ