बिलासपुर: कल रात बिलासपुर में आयोजित “कवि सम्मेलन” में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान, उपमुख्यमंत्री अरुण साव को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।
इस प्रकार के साहित्यिक आयोजनों से समाज में साहित्य, संस्कृति और समरसता को बढ़ावा मिलता है। कवि सम्मेलन में उपस्थित होकर साहित्यिक ऊर्जा से भरपूर वातावरण का अनुभव करना बेहद प्रेरणादायक रहा।
संवाददाता – बीना बाघ