रायपुर(Raipur)24 नवंबर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रायपुर से बिलासपुर तक की ट्रेन यात्रा ने यात्रियों के साथ उनके आत्मीय संवाद और सहज व्यक्तित्व के कारण सबका दिल जीत लिया। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं और सरकार के कार्यों पर उनकी राय जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, “इस यात्रा का उद्देश्य आमजन के मन में सरकार के प्रति भावनाओं और उनकी अपेक्षाओं को समझना है।”
मुख्यमंत्री ने 65 वर्षीय रेखा पाली से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की सुविधा का उल्लेख किया। इस दौरान रेखा ने उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 45 वर्षीय शिखा से महतारी वंदन योजना के बारे में चर्चा की। यात्रा का सबसे खास और रोचक पल तब आया जब उन्होंने 4 वर्षीय समायरा से मुलाकात की। समायरा को चॉकलेट भेंट करते हुए उन्होंने उसकी बातों को बड़े ध्यान से सुना और ऑटोग्राफ भी दिया। मुख्यमंत्री ने समायरा को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यात्रा के बाद सहयात्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ का यह अनुभव उनकी यात्रा को यादगार बना गया।
संवाददाता – बीना बाघ