रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। राहत की बात यह है कि मंत्री राजवाड़े और उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र में हुई।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
इससे पहले, कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें सिर और कलाई पर गंभीर चोटें आई थीं। रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज के बाद रविवार को उन्हें छुट्टी मिल गई।
हादसे की पृष्ठभूमि
बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त उनकी गाड़ी को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी कलाई फ्रैक्चर हो गई और सिर पर चोट लगी। दुर्घटना के तुरंत बाद मंत्री को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनका सिटी स्कैन किया, जो सामान्य आया, लेकिन कलाई पर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
प्रशासन में हड़कंप
हादसे की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। रायपुर में भी खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे और उनकी स्थिति का जायजा लिया।
मंत्री नेताम का बयान
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मंत्री नेताम ने कहा, “ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं सुरक्षित हूं और खतरे से बाहर हूं।”
संवाददाता – बीना बाघ