भोपाल: कांग्रेस ने विजयपुर उपचुनाव के 37 बूथों पर पुनर्मतदान की मांग करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आरोप है कि इन बूथों पर भाजपा द्वारा अवैध रूप से मतदान कराया गया, बूथ कैप्चरिंग हुई, और मतदाताओं को मतदान से रोका गया। मतदान के बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने 34 जाटव बहुल गांवों में बच्चों और महिलाओं पर हमला किया और उनके घरों में आगजनी की। कांग्रेस ने 15 नवंबर को प्रदेशभर में इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
चुनाव आयोग के प्रति आरोप लगाते हुए जीतू पटवारी ने बताया कि विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में लगभग 100 शिकायतें दर्ज की थीं। इन शिकायतों में जाति विशेष के लोगों को बीएलओ बनाने, संवेदनशील क्षेत्रों में बूथ बनाने, बूथ कैप्चरिंग, और पड़ोसी राज्यों से आपराधिक तत्वों के आने जैसी घटनाओं का उल्लेख किया गया था, जो उपचुनाव के दौरान सच साबित हुईं। उन्होंने दावा किया कि आदिवासी गांवों में हमले हुए और महिलाओं-बच्चों को पीटा गया, जिससे 34 जाटव बहुल गांवों में भय का माहौल उत्पन्न हुआ।
कांग्रेस ने भाजपा पर दलित विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा का असली चेहरा सामने आया है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि विजयपुर में बाबा साहब की प्रतिमा को नुकसान पहुँचाया गया। इन घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने 15 नवंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।
जीतू पटवारी ने दावा किया कि व्यापक धांधली के बावजूद कांग्रेस विजयपुर में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा की धांधली से कांग्रेस की जीत का अंतर जरूर कम होगा, फिर भी कांग्रेस 25 हजार से ज्यादा वोटों से विजय हासिल करेगी। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि चुनाव आयोग भाजपा का समर्थन कर रहा है।
संवाददाता – बीना बाघ