नंदुरबार में राहुल गांधी की रैली: संविधान और महिला सशक्तिकरण को लेकर मोदी सरकार पर हमला, ‘महालक्ष्मी योजना’ का किया वादा

नंदुरबार: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी, कांग्रेस, और अन्य गठबंधन दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नंदुरबार में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘लड़की बहन योजना’ के मुद्दे पर बीजेपी पर तीखा हमला किया और संविधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए ‘महालक्ष्मी योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने पर महिलाओं को 3 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने किसानों के कर्ज माफी और महिलाओं के लिए मुफ्त एसटी बस सेवा का वादा भी किया।

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने संविधान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हमें सम्मान के साथ जीने का अधिकार और आगे बढ़ने की शक्ति देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि संविधान को कमजोर करने वाले ही इसे खोखला बता रहे हैं।

महायुति सरकार की ‘लड़की बहन योजना’ के तहत महिलाओं को 1500 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *