रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 6:30 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
नई औद्योगिक नीति को कैबिनेट की मंजूरी
इस नई औद्योगिक नीति को 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दी गई थी। इस नीति का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को गति देना और भारत सरकार के विजन 2047 को साकार करना है। इसमें राज्य के प्रशिक्षित व्यक्तियों को औपचारिक रोजगार में लाने के लिए प्रति व्यक्ति 15,000 रुपये तक के स्टायपेंड का प्रावधान किया गया है, जो 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगा।
नई औद्योगिक नीति के लाभ और प्रोत्साहन
इस नीति में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज अनुदान, लागत पूंजी अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट, विद्युत शुल्क में छूट और मूल्य संवर्धित कर प्रतिपूर्ति के प्रावधान हैं। स्थानीय रोजगार सृजन पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, और 1,000 से अधिक स्थानीय रोजगार देने वाले उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला उद्यमी, पूर्व सैनिक, पैरामिलिट्री बलों के सदस्य, नक्सल प्रभावित और कमजोर वर्गों को विशेष प्रोत्साहन दिए जाने का प्रावधान है।
प्राथमिक क्षेत्र और सेवा क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान
नई औद्योगिक नीति में फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाईल, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, कम्प्रेस्ड बॉयो गैस, ग्रीन हाइड्रोजन, आईटी, डेटा सेंटर जैसी प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं के लिए विशेष निवेश प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, कोरबा-बिलासपुर-रायपुर को एक इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के माध्यम से राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर प्रमुखता देने की योजना बनाई गई है।
संवाददाता – बीना बाघ