कवर्धा: कवर्धा के कबीरधाम जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सारी में एक दुखद घटना घटी, जिसमें किसान भगोली साहू का ट्रैक्टर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की चपेट में आ गया। इस आगजनी में ट्रैक्टर में लदा लाखों रुपये का धान कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गया। गांव वालों ने ट्यूबवेल की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सूखा धान होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ। किसान की पूरे साल की मेहनत इस घटना में बर्बाद हो गई।
कर्ज लेकर की थी खेती: पीड़ित किसान भगोली साहू ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर धान की खेती की थी। वह धान काटकर घर ले जा रहे थे ताकि मिंसाई के बाद धान सोसायटी में बेचकर कर्ज चुका सकें। मगर इस हादसे में उनकी सारी फसल जलकर खाक हो गई।
14 नवंबर से शुरू हो रही है धान खरीदी: भगोली साहू की योजना थी कि 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के पहले ही दिन धान बेच सकें और कर्ज का भुगतान कर सकें। घर लौटते वक्त सड़क पर बिजली के तार की चपेट में आने से शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्रैक्टर में आग लग गई।
मुआवजे की उम्मीद: किसान ने बताया कि फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग ने पूरी फसल को नष्ट कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अब किसान के पास न तो खाने के लिए अनाज बचा है और न ही कर्ज चुकाने के लिए कोई साधन। ऐसे में उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद जताई है ताकि परिवार का भरण-पोषण किया जा सके।
संवाददाता – बीना बाघ