भाजपा के रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ता और आम जनता ने लिया हिस्सा, शो में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को विजयी बनाने का संकल्प

रायपुर(Raipur) आज वामन राव लाखे वार्ड (कुशालपुर), भवत माता कर्मा वार्ड (चंगोराभाठा), और खूबचंद बघेल वार्ड में हुए भाजपा के रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ता और आम जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शो में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान कई जगहों पर बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, और सुनील सोनी का मातृशक्ति ने फूलों की वर्षा और आरती उतारकर स्वागत किया। महिलाओं की इस उपस्थिति ने रोड शो को विशेष ऊर्जा और समर्थन दिया।

रैली के बाद अपने संबोधन में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण चुनाव के अंतिम चरण में भाजपा ने माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति अपनाई है। उन्होंने बताया कि मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं और हितग्राहियों से मिल रहे हैं।

आठ बार रायपुर दक्षिण के विधायक और सांसद रहे बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यहां का कोई भी घर ऐसा नहीं है जिसे भाजपा शासन में लागू योजनाओं का लाभ न मिला हो। डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू हुई ₹1 किलो चावल योजना, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू आयुष्मान कार्ड योजना, और विष्णु देव सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान हेतु महतारी वंदन योजना जैसे कार्यक्रमों से जनता लाभान्वित हुई है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता और विधायक—जिनमें मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, अजय चंद्राकर, टंक राम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, लखन देवांगन, राजेश मूणत और अन्य—विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनता से संपर्क कर भाजपा की योजनाओं की जानकारी साझा कर रहे हैं।

महिलाओं ने भी महतारी वंदन योजना के लिए भाजपा और विष्णु देव सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस योजना से उनकी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी हो रही हैं और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है।

नेताओं के दौरे के दौरान जनता ने शीघ्र ही शुरू होने वाले शहरी पट्टा वितरण के बारे में खुशी जताई और भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। जनता ने आश्वासन दिया कि 13 तारीख को प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को विजयी बनाएंगे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *