रायपुर(Raipur) उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड नंबर 12 में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने अधोसंरचना मद, रायपुर उत्तर विधायक निधि, और जिला खनिज संस्थान न्यास मद से स्वीकृत 1 करोड़ 9 लाख 59 हजार रुपये की लागत से नई सीसी रोड, नाली, पुलिया निर्माण, पंडरी तराई के फिरतुराम वर्मा शासकीय मिडिल स्कूल और लोधीपारा के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्कूल में मरम्मत एवं रंगरोगन कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर जोन 3 के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू, जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता ईश्वर टावरे, उप अभियंता नरेश कुमार साहू, और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, गणमान्यजन, महिलाएं एवं युवा भी मौजूद रहे।
मिश्रा ने सभी विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की नियमित निगरानी के साथ उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की प्राथमिकता देने को कहा। जोन अध्यक्ष और महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद डॉ. प्रमोद साहू ने इस महत्त्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत पर विधायक मिश्रा का वार्डवासियों की ओर से आभार प्रकट किया।
संवाददाता – बीना बाघ