रायपुर(Raipur) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।”
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सीएमओ के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से दीप जलाकर और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य की प्रगति और समृद्धि की कामना की।
संवाददाता – बीना बाघ