रायपुर(Raipur) बारिश के दौरान रजबंधा मैदान, बांसटाल रोड पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। निगम की टीम ने बांसटाल रोड के दोनों छोर पर नालों का चौड़ीकरण कर जलभराव की समस्या को हल किया है।
पिछले 5 साल से लंबित कई समस्याओं का समाधान पिछले 9 महीनों में किया गया है। ये जानकारी उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा ने सोमवार को जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने यह भी बताया कि शास्त्री बाजार क्षेत्र में होने वाली पानी की समस्या को भी जल्द ही हल किया जाएगा। चूंकि इस समय दक्षिण विधानसभा का चुनाव होना है, उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए स्मार्ट पोल की भी जांच कराई जाएगी, और जनता को इसकी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
संवाददाता – बीना बाघ