रायपुर(Raipur) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंची हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की, जहां डॉ. सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है। इस मुलाकात में डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रपति को राज्य विधानसभा और बस्तर की आदिवासी संस्कृति के प्रतीक मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए आमंत्रित किया।
दौरे के दौरान, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ सरकार की “महतारी वंदन योजना” के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 9वीं किश्त का वितरण किया। शुक्रवार को पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 69 लाख 68 हजार महिलाओं के खाते में दीवाली से पहले एक-एक हजार रुपए, कुल 651 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने योजना की कुछ लाभार्थियों, जैसे ममता कश्यप और सत्यवती ध्रुव, से बातचीत भी की और उनसे योजना के प्रभाव के बारे में जाना। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों, जैसे रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बस्तर और सरगुजा से पारंपरिक वेशभूषा में 120 महिलाएं उपस्थित रहीं, जो इस आयोजन का हिस्सा बनीं।
संवाददाता – बीना बाघ