रायपुर(Raipur) 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को बड़ा जनादेश दिया था, लेकिन कांग्रेस ने इस जनादेश का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया। इसी कारण पांच साल में ही जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया। कांग्रेस सरकार में शामिल कई भ्रष्टाचारियों को जेल की सजा हो चुकी है और कई और जेल जाने की कगार पर हैं। इसलिए रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाना है कि वे राजनीति करना भूल जाएं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के नामांकन रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सुनील सोनी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह रायपुर लोकसभा सीट से सांसद, नगर निगम के महापौर और सभापति रह चुके हैं। भाजपा इस सीट पर पिछले 35 सालों से विजयी होती आ रही है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अपराजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल को 8 बार जिताने के बाद, अब भारी मतों से सुनील सोनी को विजयी बनाकर भाजपा का परचम फिर से लहराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मोदी सरकार की गारंटी के सभी वादे तेजी से पूरे हो रहे हैं। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिल रहे हैं। सरकार ने शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए, जिनमें से 8,46,931 पीएम आवास का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। किसानों से प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से 21 क्विंटल धान की खरीद की गई है और दो साल का बकाया बोनस 3,716 करोड़ रुपये भी किसानों को चुका दिया गया है।
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें हम पूरा कर रहे हैं और जो कार्य बचे हैं, उन्हें भी जल्द ही पूरा करेंगे। रायपुर में फ्लाईओवर की स्वीकृति और रायपुर से जगदलपुर तक बनने वाले हाईवे के लिए 11,000 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने जनसमूह से अपील की कि 13 तारीख को होने वाले उपचुनाव में रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को भारी मतों से जीताकर भाजपा की सरकार को और मजबूत बनाएं। बृजमोहन अग्रवाल पिछले चुनाव में लगभग 68,000 वोटों से विजयी हुए थे, इस बार सुनील सोनी को 1 लाख वोटों से जीताना है।
संवाददाता – बीना बाघ