रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर मर्डर केस में राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। उनकी जगह प्रशांत कुमार ठाकुर को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में देर रात आदेश जारी किए।
यह फैसला 13 अक्टूबर को हुई एक गंभीर घटना के बाद लिया गया, जिसमें प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह, चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी, और सूरज साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
संवाददाता – बीना बाघ