रायपुर(Raipur0 25/10/204/प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण विधानसभा से इस्तीफा देकर वीआरएस लिए हैं यानि जनता के प्रति जिम्मेदारियां को पूरा करने में असमर्थता जताये है। अब कहते हैं कि दक्षिण को दो विधायक मिलेंगे क्या दक्षिण की जनता को नासमझ समझते है ।पूरा शहर जानता है सुनील सोनी निष्क्रिय सांसद थे बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोनी की झूठी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है फिर भी जनता वोट देने वाली नहीं है दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा की बड़ी जीत होगी। जनता मन बना चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा पैसों के दम पर ढोल नगाड़ा फटाका फोड़कर और भीड़ इकट्ठा कर निष्क्रिय सांसद सुनील सोनी को सक्रिय बताने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन असफल रहेंगे। सुनील सोनी ने महापौर और सांसद रहते शहर के लिए कुछ नहीं किया है और 35 साल से बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण विधानसभा के नेतृत्व कर रहे हैं उसके बावजूद दक्षिण विधानसभा की जनता मूलभूत की जरूरत के लिए तरस रही है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल बताएं उन्होंने दक्षिण विधानसभा के विकास को क्यों रोक रखा था?15 साल के सरकार के दौरान मंत्री रहते उन्होंने दक्षिण विधानसभा के विकास के नाम पर जो राशि खर्च की है वह विकास कार्य दक्षिण में क्यों नहीं दिख रहा है? क्या सिर्फ कागजों पर राशि का आहरण करके मोटी कमीशनखोरी भ्रष्टाचार किया गया है। दक्षिण विधानसभा में सरकारी स्कूल अस्पताल और सड़कों की हालत खराब है अवैध कारोबार करने वाले नशाखोरी करने वालों का जमवाड़ा है सूदखोर भू माफिया का बोलबाला है इन सबको बृजमोहन अग्रवाल का संरक्षण रहा है।
संवाददाता – बीना बाघ