रायपुर(Raipur) 21 अक्टूबर: रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक एकात्म परिसर में आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने उपचुनाव को पार्टी की प्रतिष्ठा का विषय बताया और कार्यकर्ताओं से तन, मन और धन से जुटने का आग्रह किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव हमारी प्रतिष्ठा का सवाल है और सभी को पूरी ताकत के साथ पार्टी को जिताने के संकल्प के साथ उतरना होगा। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण के मेहनती कार्यकर्ताओं और जनता के प्रेम ने उन्हें 8 बार विधानसभा और एक बार लोकसभा में ऐतिहासिक जीत दिलाई है, जिसके लिए वे सदैव क्षेत्र की जनता के ऋणी रहेंगे। इस बार भी जनता का वही प्यार और समर्थन पार्टी प्रत्याशी सुनील सोनी को दिलाकर एक नया इतिहास रचना है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी के मान-सम्मान के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना है और पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। अग्रवाल ने कहा कि सभी मंडल, बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर कार्य योजना तैयार कर जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियों को सामने रखना है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान कई लोग बाहर चले जाते हैं, ऐसे में उन्हें वापस बुलाना और यह सुनिश्चित करना कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, यह भी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर उत्तर, पश्चिम और ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता भी इस उपचुनाव में दक्षिण क्षेत्र में प्रचार करेंगे। सभी मंडल अध्यक्षों, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को मिलकर काम करने की अपील की गई है। इसके लिए मंगलवार को मंडल की बैठक आयोजित की जाएगी।
सांसद ने यह भी घोषणा की कि 25 अक्टूबर को एक विशाल नामांकन रैली निकाली जाएगी और 26 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इस बैठक में बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रभारी शिव रतन शर्मा, चुनाव सह प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, जयंती भाई पटेल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, और अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ