रायपुर(Raipur) 22 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्रीमती रीना बाबा कंगले ने वन विभाग के कर्मचारियों को आगामी चुनावी ड्यूटी से छूट देने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है। उन्होंने इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रदेश के वन विभाग के कर्मचारियों को चुनावी कार्यों से मुक्त रखने के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है।
आज इस विषय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में अजित दुबे, संतोष समंत राय, पवन पिल्लै, विनोद मिश्रा, मनीष कुशवाहा, और दुस्यंत गोस्वामी प्रमुख रूप से शामिल थे। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों की चुनावी कार्यों में संलग्नता को लेकर आ रही समस्याओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके बाद श्रीमती कंगले ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
इस पहल से वन विभाग के कर्मचारी आगामी चुनावों के दौरान अपने मूल कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, जिससे जंगल संरक्षण और वन्य जीवों की सुरक्षा में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।