कांग्रेस पार्टी ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए घोषित किया उम्मीदवार

रायपुर(Raipur) कांग्रेस पार्टी ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी की आधिकारिक सूची जल्द जारी होगी। सूत्रों के अनुसार, शर्मा के नाम पर पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं ने सहमति जताई है।

गौरतलब है कि प्रमोद दुबे भी इस सीट से प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे और उन्होंने नामांकन फार्म भी खरीदा था, लेकिन पार्टी ने आकाश शर्मा पर भरोसा किया है।

उपचुनाव की तैयारियों को तेज़ी देते हुए कांग्रेस ने राजीव भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर संगठन प्रभारी मलकीत गैदू ने कंट्रोल रूम के संचालन का आदेश जारी किया है।

कंट्रोल रूम की ज़िम्मेदारी दीपक मिश्रा को सौंपी गई है, जबकि समन्वयक की भूमिका में सलाम रिजवी रहेंगे। इसके अलावा, कुल 20 नेताओं की एक टीम बनाई गई है जिसमें राजेंद्र पप्पू बंजारे, नरेश गढ़पाल, सोमेन चटर्जी, चंद्रवती साहू, दीप्तेश चटर्जी, पूजा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, साक्षी सिरमौर, पल्लवी सिंह, अशोक चतुर्वेदी, और गीता सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

कांग्रेस इस उपचुनाव में आक्रामक रणनीति के साथ उतरने की तैयारी कर रही है।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *