बस्तर सरस मेले में संगीत का जादू: शबाब साबरी और एसपी शलभ सिन्हा की जुगलबंदी ने मोहा दर्शकों का दिल

जगदलपुर: बस्तर में दशहरे के अवसर पर आयोजित सरस मेले के अंतिम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर भक्ति संगीत के प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी और गायिका मोनाली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, बॉलीवुड के मशहूर गायक शबाब साबरी ने भी अपने सुरों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

परफॉर्मेंस के दौरान शबाब मंच से उतरकर सामने बैठे अधिकारियों के पास पहुंचे और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के मशहूर गीत “तेरे मस्त मस्त दो नैन” को अपनी आवाज़ में गाया। इस बीच उन्होंने बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा को भी गाने में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर इस गाने की जुगलबंदी की, जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

यह अनोखा और दिलचस्प पल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जहां लोग बस्तर एसपी की सादगी और उनके संगीत प्रेम की सराहना कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी शलभ सिन्हा का संबंध जशपुर जिले के रायकेरा गांव से है। उन्हें न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए जाना जाता है, बल्कि संगीत में भी उनकी गहरी रुचि है। इससे पहले भी वह कई मौकों पर अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों को मोहित कर चुके हैं। जब शबाब साबरी को उनकी इस रुचि के बारे में पता चला, तो उन्होंने उन्हें अपने साथ मंच पर गाने का अवसर दिया। दोनों की मिली-जुली आवाज़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा कार्यक्रम अद्भुत जोड़ी के सुरों से सराबोर हो गया।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *