रायपुर(Raipur) 2/10/24 वन कर्मचारी संघ के चार प्रत्यासीयों के समर्थको द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है मुकबला टककर का होने के कारण बड़े बड़े चुनावी वादे घोषणाओ का अंबर लगा हुआ है इन दिनों पुरे 32 जिलों के राजनीतीक गलियारों मे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर घमाशान मचा हुआ है अजित दुबे सौम्य सरल मिलनसार स्वाभाव होने के कारण इनके मुद्दों को भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है इनके जीत के बड़े दावे सामने आ रहे अजित दुबे दिन रात पांचो सम्भग के प्रदेश का दौरा युद्ध स्थर पर कर रहे है।
इस बार के चुनाव मे वन मत्री से लेकर पीसीसीफ तक की नजर है। ऐसे मे चुनाव निर्वाचन अधिकारी कमल वर्मा ने कहा है की कांटे के टककर को देखते हुए 5 अक्टूबर मतदान के दिन मतदान स्थल मे ग्रुप बाजी न हो शांति बनाये रखे साथ ही कही मधपान का सेवन न हो इसका ख्याल रखे और प्रत्येक मतदाता अपना आधार कार्ड और विभागीय आई कार्ड अपने साथ लावे।