मुख्यमंत्री साय सहित कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने दी शुभकामनाएं

इंडियन इंस्टीटूट आफ ह्यूमन राइट्स नई दिल्ली में लिखे शोध के आधार पर छत्तीसगढ़ के सामाजिक मानव अधिकार कार्यकर्ता डॉ सौरभ निर्वाणी को राजस्थान जयपुर के चोमू पैलेस में हुए सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच वन सी मीडिया द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस डिफेंडर ऑफ राइट्स अवार्ड दिया गया ।

यह सम्मान दुबई के शेख हैतम,शेख अलतायब,वन सी मीडिया के डायरेक्टर कोल्लरू राम मूर्ती,सी ई ओ वामसी अंदुकुरी,भारत के प्रबंधन प्रमुख सुरेश जगवानी, देव तनु की मंचीय उपस्थिति में दिया गया,डॉ सौरभ निर्वाणी को यह सम्मान उन्हें जेल में लंबे समय से निरुद्ध कैदियों के परिवार जनों,बच्चों और पत्नी पर होने वाले दीर्घकालिक प्रभाव में शोध और सुझाव के लिए दिया गया , इंजिनयरिंग से स्नातक डॉ सौरभ निर्वाणी ने सोशल मीडिया का सामाजिक और राजनैतिक दलों में प्रभाव विषय पर अपनी पी एच डी पूरी की है,डॉ सौरभ निर्वाणी के पिता हृदयनारायण निर्वाणी जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक पृष्ठभूमि से आते हैं, आपात काल के दौरान 9 महीनों तक जेल में बंद रहे हैं, अंतरार्ष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित डॉ निर्वाणी के शोध और सुझाव को सराहा गया है।

डॉ सौरभ निर्वाणी के इस उपलब्धि पर राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल सहित इष्ट मित्रो ने शुभकामनाये दी हैं,डॉ निर्वाणी ने वन सी मीडिया के भारतीय प्रतिनिधियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब आपके विचारों को समाज मे बदलाव लाने वाले किसी अभिकल्पना को पुष्टि प्रदान करता है तो यह निश्चित तौर पर और बेहतर करने के लिए आपको प्रोत्साहित कर रहा होता है।

वन सी मीडिया के इस सम्मान समारोह में यू एस ए, मलेशिया,यू के,मैक्सिको,स्पेन दुबई और कंबोडिया से आये हुए अंतराष्ट्रीय समुदाय के लोगो का सम्मान उनके क्षेत्रो में उनके द्वारा किये गए बेहतर कार्यों के लिए किया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *