One Nation- One Election, क्षेत्रीय दलों को मिलेगा फायदा, देश करेगा प्रगति – भगवानू

रायपुर,छत्तीसगढ़, दिनांक 18 सितंबर 2024। क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा केंद्र की सत्तासीन भाजपा सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ही एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने के ऐलान का छत्तीसगढ़ की एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) स्वागत करती है, यह देश हित में एक ऐतिहासिक निर्णय है, एक राष्ट्र एक चुनाव से न सिर्फ खर्च कम होगा, देश की अर्थ व्यवस्था सुधरेगी बल्कि देश में विकास के कार्य तेजी से होंगे और देश दुगुनी और तिगुनी गति से प्रगति करेगा।

इसके अतिरिक्त देश छोटे-छोटे दल, क्षेत्रीय दल जिन्हे चुनाव का भारी भरकम खर्च उठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें भी बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा देश में लगातार किसी न किसी राज्य में कोई ना कोई चुनाव होते रहता है, इस निर्णय के लागू होने से देश में एक बार में सभी चुनाव संपन्न हो जाएंगे, सबका कार्यकाल एक हो जाएगा, एक ही समय पर केंद्र की सरकार और राज्य की सरकारों के कार्यकाल खत्म होंगे। जिससे राज्यों को फायदा मिलेगा, देश को फायदा मिलेगा देश की जनता को फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *