पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर व नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जे.पी. पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को सौंपे। थाना प्रभारी जे.पी. पटेल ने बताया कि थाने में बड़ी संख्या में मोबाइल गुम होने की शिकायतें आ रही थीं। इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मोबाइल ढूंढकर उन मालिकों को लौटाए जो उन्हें मिलने की उम्मीद खो चुके थे।जिन लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए उनमें शामिल हैं: हरे राम मिश्रा (निवासी नगर निगम कर्मचारी) का ओप्पो मोबाइल, सचिन पाठक (निवासी खामाँ) का ओप्पो मोबाइल, सहवाज शाह (निवासी निपानिया) का वीवो मोबाइल, राम लखन विश्वकर्मा (निवासी चिरहुला कॉलोनी) का रेडमी 9, राम सजीवन पटेल (निवासी ऊपर हटी) का लावा कीपैड मोबाइल, प्रकाश आहूजा (निवासी सतना) का ओप्पो मोबाइल, देवेश प्रताप सिंह (निवासी अर्जुन नगर) का रेडमी मोबाइल, और रमेश जायसवाल (निवासी पाण्डेय टोला) का वीवो मोबाइल।मोबाइल मिलने के बाद सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस का आभार प्रकट किया।
प्राप्त मशरूका – 3 ओप्पो मोबाइल, 2 वीवो मोबाइल, 2 रेडमी मोबाइल और 1 लावा कीपैड मोबाइल, जिनकी कुल कीमत लगभग 85,000 रुपये है।
महत्वपूर्ण भूमिका – आर. अनिल विश्वकर्मा, अनुराग शुक्ला, थाना कोतवाली